वीरेंद्र चौहान, नजरिया ब्यूरो किशनगंज।
भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं के विस्तृत ढ़ंग से प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं के शत-प्रतिशत पूर्णतः प्राप्त करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मोती बाग वार्ड नंबर 07 में विकसित भारत का संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
नगर परिषद क्षेत्र स्थित मोती बाग वार्ड नंबर 07 में क्रमशः योजनाओं की जानकारी स्टॉल के माध्यम से दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित प्रचार-प्रसार ऑडियो-वीडियो की व्यवस्था की गई थी।
इस कार्यक्रम के प्रचार वाहन के द्वारा स्थानीय कार्यक्रमों के दौरान केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में राज्य सरकार एवं प्रशासनिक भागीदारी से जनता को बताया गया। स्थलों पर प्रचार वाहन से भारत सरकार की विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का ऑडियो/विडियो के माध्यम से प्रचार – प्रसार किया गया। इसके अलावे विभिन्न विभागों का स्टाॅल लगाया गया था, जिसके माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। दोनों स्थलों पर काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।आईसीडीएस और शिक्षा विभाग के कार्यों/योजनाओ की जानकारी दी गई।बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ तथा मातृ वंदना योजना आदि के लाभ प्राप्त करने के प्रक्रिया को बतलाया गया।बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए नगर प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई थी।
प्रचार स्थल पर स्थानीय नागरिकों को अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया, जिसमें 18 से 40 वर्ष का भारतीय नागरिक योजना का लाभ ले सकते हैं। 60 वर्ष के बाद पेंशन मिलेगी। जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पीएम आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के साथ राज्य सरकार की योजनाओ के बारे में विस्तार से स्थानीय नागरिक को बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो द्वारा विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया। इसी मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल ने कहा कि भारत सरकार के सभी योजनाएं लाभकारी है इनको जन-जन तक पहुंचाने के लिए ही विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे भारत में किया जा रहा है।कार्यक्रम की निगरानी हेतु नगर प्रशासन द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप मुख्य पार्षद निखत परवीन, वार्ड पार्षद मो. कलीमुद्दीन, स्थानीय पार्षद सह नगर परिषद अध्यक्ष भाजपा नेता अरविंद मंडल,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नसीम धुनिया, जिला महामंत्री मनीष कुमार उर्फ पंकज, शंभू चौहान,कुंदन राय नगर प्रबंधक मनोज कुमार भारती व पोस्ट ऑफिस, एसबीआई बैंक के अधिकारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
नोएडा – थाना बिसरख पुलिस और शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
नज़रिया न्यूज़ नोएडा। दिनांक 20.11.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा एटीएस चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी तभी पर्थला...