नजरिया न्यूज़
संतोष यादव धमदाहा /पुर्णिया । राम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बिशनपुर पंचायत के तुलसी कुड़िया महावीर मंदिर में 48 घंटे का अष्टजाम करवाया जा रहा है। पंचायत कि मुखिया उषा देवी एंव मुखिया पति अमर मंडल के अगुवाई में नीरपुर पंचायत एवं बिशनपुर पंचायत के बरान, तुलसी कुड़िया एवं बिशनपुर गांव लोगों के सहयोग से भव्य रामधुन के साथ अष्टयाम का कार्यक्रम करवाया जा रहा है। इस अष्टयाम कार्यक्रम में सिवान सहित कई जिला के साथ-साथ नेपाल से आए कलाकारों द्वारा रामलीला पाठ का मंचन भी किया जा रहा है। इसको लेकर जहां क्षेत्र में काफी उत्साह है वहीं संपूर्ण वातावरण भक्ति में माहौल में तब्दील हो गया है। बताना मुनासिब होगा कि राम धुन का आयोजन सोमवार 22 जनवरी के सुबह किया गया तो 24 जनवरी को 48 घंटे के बाद इसका समापन किया जाएगा। इसको लेकर विभिन्न जिला के आधा दर्जन से अधिक मंडली एवं नेपाल के कलाकारों को बुलाया गया है। कलाकारों द्वारा मंचन किया जा रहे रामलीला पाठ को देखने के लिए आसपास के गांव से श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ लगी है। इस अष्टया आयोजन में शिव कुमार मंडल, मनोज मंडल, बाल कृष्ण मंडल, राजेन्द्र मंडल, इंद्रदेव मंडल, अरविंद साह, भिखारी मंडल, बिजल मंडल, रंजीत मंडल, गोपाल मंडल एंव पंकज मंडल आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
नोएडा – थाना बिसरख पुलिस और शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
नज़रिया न्यूज़ नोएडा। दिनांक 20.11.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा एटीएस चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी तभी पर्थला...