नजरिया न्यूज, (रूबी विनीत प्रकाश), अररिया।
77 वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल प्रांगण में प्राचार्य डाक्टर परासर त्यागी व डा बी के सिंह ने संयुक्त रूप से झंडोतोलन किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रष्ट्रगीत, नृत्य व पिरामिड करतब दिखाये।
इस अवसर पर सरस्वती पूजा पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के उत्कृष्ट 12 प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया।

बीते 12 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल प्रतिभागी को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला स्थापना दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मैराथन में प्रथम आए आयुष कुमार को निदेशक डॉ संजोय प्रधान एवं शिक्षकों ने मेडल देकर सम्मानित किया।

गणतंत्र दिवसके अवसर पर छातिओना मे प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में भी झंडो तोलन किया गया।
मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के अध्यक्ष आरएस रुंगटा एवं उपाध्यक्ष महावीर रूंगटा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर प्रभात फेरी एवं महापुरुषों के नारे लगाए गए।























