- पर्यावरण टीएलम पर शिक्षिका ज्योति सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का बढ़ाया मान
समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
प्रखंड संसाधन केंद्र दलसिंहसराय परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम 03/ 2026 का आयोजन रामपुर जलालपुर ट्रेनिंग कॉलेज के उप प्राचार्य अर्चना कुमारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभात रंजन के नेतृत्व में किया गया।जिसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से एक से दुतीय वर्ग एवं पांचवे वर्ग के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने पर्यावरण, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी व उर्दू से जुड़े टीएलएम का प्रदर्शन किया गया।जहां अधिकारियों ने सभी टीएलएम का जायज लिया।
ट्रेनिंग कॉलेज से आयी उप प्राचार्य अर्चना कुमारी ने बताया कि इस तरह की प्रदर्शनी एक्टिविटी बेस्ट है।टीचर लर्निंग मेटेरियल (TLM) बनाकर शिक्षकों के द्वारा जो बच्चों को क्लास रूम में पढ़ाया जाता है जिससे बच्चों पर बेहतर असर पड़ता है।नॉर्मल में जिस चीजों को बच्चे नहीं समझ पाते हैं वो टीएलम को दिखाकर इसके माध्यम से पढ़ाया जाता है तो बच्चे ज्यादा और। सरलता से समझ पाते हैं।साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त होता है।ये उनके मनोकात्मक विकास के लिए किया जाता है।
वंही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभात रंजन ने कहा कि टीएलम मेला काफी मनोरंजक व प्रभावशाली रहा।इस तरह से शिक्षकों के द्वारा टीएलम बनाकर बच्चों को पढ़ाने से जो काम दस दिनों में होगा वो एक दिन किया जा सकता है।बच्चे भी आसानी से पढ़ाई को समझ पाते हैं।
आने वाले दिनों में शिक्षा की विकास की मिशाल बच्चों और शिक्षकों के द्वारा और भी बेहतर प्रस्तुत किया जाएगा।
पर्यावरण विषय पर रामपुर जलालपुर अभ्यासशाला की शिक्षिका ज्योति सिंह ने पर्यावरण को लेकर बहुत ही बेहतर टीएलएम का प्रदर्शन किया।
मेला उपरांत बीइओ प्रभात रंजन एवं ट्रेनिंग कॉलेज की अर्चना कुमारी ने पर्यावरण विषय में प्रथम ज्योति सिंह दुतीय अक्षया यादव, तृतीय संगिनी कुमारी,हिंदी में प्रथम अंकिता कुमारी, दुतीयतृप्ति कुमारी व तृतीय स्थान नजमा तब्बसुम, उर्दू में प्रथम सगुफ़ा बनो, दुतीय इसरत परवीन तृतीय निखाहट परवीन, अंग्रेजी में प्रथम आराधना, दुतीय फरजाना तब्बसुम तृतीय संगीता कुमारी, गणित में प्रथम कोजल सृष्टि दुतीय रंजना कुमारी तृतीय स्वाति वर्मा को प्राप्त करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।























