नजरिया संवाद दाता बारसोई कटिहार।
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बारसोई बाजार स्थित बलरामपुर विधायक संगीता देवी के आवास पर भव्य दही–चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक एवं स्थानीय लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि बारसोई प्रखंड निवासी पूर्व सांसद सह कदवा विधायक दुलाल चंद्र गोस्वामी भी भोज में शामिल हुए। विधायक संगीता देवी ने उपस्थित जनसमूह का आत्मीय स्वागत करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। भोज में शामिल लोगों को दही–चूड़ा, तिलकुट सहित पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। यह आयोजन केवल एक भोज तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनकर सामने आया।
पूरे परिसर में उत्सव और आपसी मेल-जोल का माहौल देखने को मिला। मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रमोद साह, भाजपा नेता मिहिर मुखर्जी, राजकुमार, दीपक साह, अमल बोसाक, राजू दास, कमलेश दास, विवेक भगत, पिंटू यादव, विजय साह, जदयू नेता तनवीर आलम, अलीमुद्दीन, लोजपा नेता अब्दुल वदूद, अरशद आलम, मोमिन आलम, सागर साह, रोहन महतो सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही डॉ. जावेद आलम, डॉ. एम. उस्मानी और तुफैल अहमद की भी विशेष उपस्थिति रही।























