नजरिया संवाद दाता बारसोई कटिहार।
बारसोई प्रखंड के भवानीपुर पंचायत स्थित तलवा खेल मैदान में बुधवार को खेले गए चौथे लीग मैच में कपसिया (बंगाल) की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चांदपुर (बिहार) को 2–1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यह फुटबॉल टूर्नामेंट भवानीपुर पंचायत फुटबॉल कमेटी के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बिहार एवं बंगाल की कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। ग्रामीण स्तर पर आयोजित इस रोमांचक टूर्नामेंट को देखने के लिए बुधवार को हजारों की संख्या में फुटबॉल प्रेमी मैदान में जुटे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैच के दौरान दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजन से जुड़े जिप सदस्य प्रतिनिधि आफताब ताज, सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद बायसु, कांग्रेस नेता हसन रज़ा, माले नेता काज़िम इरफानी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शकील, नूर इस्लाम तथा एमएचआर एकेडमी के संचालक हामिदुर रहमान ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि सेमीफाइनल मुकाबला 22 जनवरी को हरिश्चंद्रपुर और कपसिया की टीमों के बीच खेला जाएगा। आयोजकों ने क्षेत्र के सभी फुटबॉल प्रेमियों से सेमीफाइनल मैच में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की अपील की है। अगर चाहें तो मैं इसे और छोटा, और ज्यादा























