नजरिया संवाददाता बारसोई कटिहार।
बारसोई नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह और वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि दुलाल साह ने संयुक्त रूप से बयान देते हुए कहा कि विष्णु मंदिर सह ठाकुरबाड़ी के वर्तमान संचालन समिति अपने द्वारा किए गए मनमानी कार्य को सही बताते हुए उस पर धार्मिक न्यास बोर्ड का मोहर लगाया गया है। ऐसा बताकर विरोध करने वाले लोगों को कानून का भय दिखाया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि जनता सर्वोपरि होती है सार्वजनिक संपत्ति जनता की होती है ना कि न्यास बोर्ड की, न्यास बोर्ड जनता की हितों की रक्षा के लिए परंतु जब कोई समिति न्यास बोर्ड के आड़ में मनमानी करता है। तो जनता का अधिकार होता है कि उस समिति के मनमानी पर अंकुश लगाए। और आवश्यकता पड़ने पर जनता उस समिति को भंग करके नई समिति का गठन कर सके, वहीं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री साह ने कहा कि ऐसा कहीं नहीं होता है की कोई भी एक समिति पिछले डेढ़ दशक से काम करे, और बीच-बीच में जनता का राय परामर्श भी नहीं ले।
उन्होंन कहा की यहां समिति लगातार मनमानी किए जा रही है। नागरिक से कोई मतलब नहीं किसी से कोई पूछताछ नहीं और कभी भी समिति के द्वारा आम सहमति बनाए रखने के लिए आम सभा वगैरह या बैठक नहीं की गई है। इससे पता चलता है कि समिति निरंकुश होकर सब कुछ अपने मन से करना चाहती है। और जब जनता विरोध कर रही है तो उसे न्यास समिति का भय दिखाया जा रहा है। जबकि विष्णु मंदिर के न्यास समिति का अध्यक्ष अंचलाधिकारी होते हैं।
बताते चलें की पिछले रविवार को विष्णु मंदिर के संचालन समिति के कार्य प्रणाली के विरोध में आक्रोशित नागरिकों ने मंदिर प्रांगण में एक बैठक बुलाई जिसमें वर्तमान संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे, सभी की उपस्थिति में कई निर्णय लिए गए जिन्हें प्रस्ताव के रूप में रजिस्टर में अंकित करके लोगों को पढ़कर सुना दिया गया।
जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि संचालन समिति द्वारा मंदिर की पूर्व और उत्तर और दक्षिण दिशा में प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे और किसी प्रकार का भी कटरा या व्यावसायिक उद्देश्य से कोई मकान मंदिर प्रांगण में नहीं बनेगा इसके साथ ही उपस्थित वर्तमान संचालन समिति के सदस्यों ने अपना मंतव्य दिया था कि हम लोग अब समिति में नहीं रहेंगे हम लोग आप सामूहिक रूप से त्यागपत्र देंगे इस त्यागपत्र के संबंध में भी प्रस्ताव लिया गया था, परंतु अब एक अफवाह फैलाने की चेष्टा संचालन समिति द्वारा किया जा रहा है कि बुधवार को एक बैठक न्यास कमेटी के निर्देश में हुई और उस बैठक में या निर्णय लिया गया कि जो संचालन समिति में जो निर्णय किया है और विकास कार्य उनके द्वारा जो विकास कार्य किया जा रहा है वह सही है इसीलिए आगामी रविवार यानी 18 जनवरी को जो आम सभा होने वाली है उस अस्तगित किया जाता है। किस तरह की बातें सुनकर आम जनता में काफी आक्रोश है और 18 जनवरी को आमसभा में बहुत अधिक लोगों के जुटने की संभावना है।























