छातापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड संख्या आठ में मंगलवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान करहवान गांव निवासी गुड्डू शर्मा की 20 वर्षीय पत्नी रूबी देवी के रूप में हुई है।
मृतका के भाई रोशन कुमार, निवासी हिरापट्टी गांव (कोरियापट्टी पूर्वी पंचायत, वार्ड संख्या 12, जदिया थाना क्षेत्र) ने बताया कि मंगलवार को करीब तीन बजे उनके जीजा गुड्डू शर्मा ने फोन कर जानकारी दी कि रूबी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद वे परिजनों के साथ शाम करीब पांच बजे बहन के ससुराल पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि रूबी का शव बेड पर पड़ा हुआ है। उस समय घर में केवल पति गुड्डू मौजूद था, जबकि सास-ससुर और अन्य परिजन फरार थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। वहीं मृतका की मां पुनिता देवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की गला दबाकर सास, ससुर और देवर ने मिलकर हत्या की है और इसके बाद सभी घर से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही रूबी को ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जाता था।
मृतका की मां ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व रूबी की शादी गुड्डू शर्मा से हुई थी और उसे एक डेढ़ साल का पुत्र भी है।
उन्होंने कहा कि बीते तीन महीनों से रूबी मायके में रह रही थी और छह जनवरी को ही ससुराल लौटी थी।
घटना के बाद से मृतका के मायके पक्ष में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतका के पति गुड्डू शर्मा का कहना है कि उनकी पत्नी ने पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। बाद में रात करीब आठ बजे एसडीपीओ विभाष कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की गहन जांच की।
इस संबंध में एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।























