— कार्यक्रम नवनिर्मित भवन परिसर भूपतिपुर,निकट बंजारी चौराहा पाकरपुर रोड, कादीपुर सुलतानपुर में होगा संपन्न
संदीप राज, विशेष संवाददाता नजरिया न्यूज करौदीकलां, सुलतानपुर यूपी, 13जनवरी
उत्तर प्रदेश सरकार का पौराणिक पर्यटन केंद्र विजेथुआ धाम से चार किमी दूर विजेथुआ धोपाप रोड स्थित ग्राम भूपतिपुर निकट बंजारी चौराहा का इलाका शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। बंजारी चौराहा से लगभग 500मीटर की दूरी पर स्थित गौरव ग्लोबल एकेडमी के अपने भवन में 18जनवरी 2026 को गौरव चिल्ड्रेन अकेडमी का शुभारंभ कार्यक्रम समारोह संपन्न होगा। 
भूपतिपुर, सुलतानपुर – 18 जनवरी को होगा गौरव गोल्डेन अकेडमी में नामांकन का शुभारंभ -नजरिया न्यूज
उल्लेखनीय है कि उक्त इलाके में एक किमी के क्षेत्र में गौरव गोल्डेन अकेडमी चौथा शिक्षण संस्थान होगा।
सबसे पहले 20 शताब्दी में देवनारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाकरपुर कादीपुर सुल्तानपुर की नींव पाकरपुर के दूरदर्शी व्यक्ति तथा ग्राम प्रधान देवनारायण सिंह ने डाली थी। वहीं 18जनवरी 2026 को गौरव गोल्डेन अकेडमी की नींव नवनिर्मित भवन में भूपतिपुर निवासी रामशिरोमणि सिंह, बसंत सिंह तथा अतिथिगण की उपस्थिति में डाली जाएगी। यह जानकारी संस्थान के संस्थापक रामशिरोमणि सिंह व बसंत सिंह ने लोकार्पण समारोह का निमंत्रण कार्ड देते समय दी ।























