– जयंती पर पुष्पांजलि सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
– विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट योगदान करने वाले 50 लोगों को मोमेंटो शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
– श्यामसुंदर बाबू के जयंती के अवसर पर 06 जनवरी को आयोजित रक्तदान शिविर में 09 रक्तदाताओं ने रक्तदान दिया था, उन्हें भी शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया
– जरूरतमंद 11 महिलाओं व पुरुषों के बीच कम्बल का वितरण भी किया गया
नजरिया न्यूज़, अररिया।
शहर के ओम नगर स्थित प्राइम हॉल प्रागंण में सीमांचल के वरीय अधिवक्ता सह वरिष्ठ पत्रकार स्व श्यामसुंदर प्रसाद की 108वी जंयती 07 जनवरी के उपलक्ष्य में पुष्पांजलि सह सम्मान समारोह के रूप में श्रद्धापूर्वक हर्षौल्लास के साथ मनाया गया।
इसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता सह न्यायमंडल अररिया के पूर्व पीपी लक्ष्मीनारायण यादव ने की।
जबकि विशिष्ट अतिथियों में मंचासिन एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, पीपी रामानंद मंडल, जीपी अशोक पासवान, एलएडीसी चीफ सह वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार विशुनदेव झा वेदी, हिंदुस्तान प्रभारी फुलेंद्र मल्लिक, प्रभात खबर प्रभारी मृगेंद्र मणि सिंह, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार भगत उर्फ मंटू भगत, जिला पत्रकार संघ के सचिव अमित कुमार अमन, मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आर0 एस0 के डायरेक्टर डॉ संजोय प्रधान सहित श्यामसुंदर प्रसाद मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद प्रसाद (अधिवक्ता) मंचासिन हुए।
उपस्थित मंचासिन गणमान्य लोगों के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत उपस्थित आगंतुकों के द्वारा श्यामसुंदर बाबू की 108वी जयंती के शुभ अवसर सर्वप्रथम पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
मंचासिन लोगो ने अपने अभिवादन में स्व श्यामसुंदर बाबू के जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा उनका जीवन अनुकरणीय है।
इसके बाद सम्मान समारोह का दौर चला।
इससे पूर्व ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद प्रसाद व सचिव विवेक प्रकाश के द्वारा जरूरतमंद 11 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
बताया गया कि ट्रस्ट की ओर से जिला मुख्यालय अररिया के विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट योगदान करने वाले 50 लोगों को मोमेंटो, शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इनमें वकालत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वालों में वरीय अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण यादव, एलएडीसी चीफ विनय कुमार ठाकुर, डॉ श्यामलाल यादव, मो हासिम, मो शौकत हयात, मो मोजाहिद हुसैन, रीता कुमारी घोष, पीपी रामानंद मंडल, जीपी अशोक कुमार पासवान, सुरेश राम, मेडिएटर्स बीना झा, किशोर कुमार श्रीवास्तव, संजीव कुमार सिन्हा व सुबोध कर्ण को श्यामसुंदर प्रसाद 108वी जंयती सम्मान 2026 से नवाजा गया।
वही, पत्रकारिता के क्षेत्र मे वरिष्ठ पत्रकार सुदन सहाय, सुब्रत सिन्हा, विष्णुदेव झा बेदी, फुलेन्द्र मल्लिक, मृगेंद्र मणि सिंह, मंटू भगत, अमित कुमार अमन व अनिल त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।
प्रशासनिक/न्यायिक कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने के लिए एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया
समाजसेवी के क्षेत्र मे अखिलेश पासवान, विनोद जैन, दीपक कुमार वर्मा उर्फ रिंकू, संजय चिंडालिया व विजय कुमार जैन व शैलेश रॉय को सम्मानित किया गया।
साहसिक कार्यक्षेत्रों में मनोवैज्ञानिक शुभम कुमार व कृष्णा कुमार को सम्मानित किया गया।
शैक्षिक कार्य क्षेत्रों में मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर डॉ संजोय प्रधान, केंब्रिज स्कूल के श्रीमन श्रीवास्तव, वरिष्ठ शिक्षक मनोज कर्ण, लक्ष्य एकेडमी के डायरेक्टर अविनाश अनुज व कम्प्यूटर शिक्षक शशि सोनी सहित छात्रा जागृति कुमारी कोसम्मानित किया गया।
खेल जगत में अररिया के पूर्व काउंसलर बिहार क्रिकेट संघ पटना ओमप्रकाश जायसवाल, विजय मर्चेंट ट्रॉफी के कप्तान आदर्श सिन्हा व स्टेट लेवल बेडमिंटन चैम्पियन पीयूष राज को सम्मानित किया गया।
राजनीति के क्षेत्र में सदस्य उद्यमी एवं व्यापार आयोग, बिहार सरकार सह जिला प्रभारी पूर्णिया सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,बिहार भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अररिया आलोक कुमार भगत उर्फ बम शंकर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मो मासूम रेजा, जदयू जिला प्रवक्ता सुनील कुमार चंद्रवंशी, लोजपा ( रा0) प्रदेश प्रवक्ता संसदीय बोर्ड ओमप्रकाश सोनू को दिया गया।
चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ नैय्यर हबीब, डॉ अरशद हुसैन व होमियोपैथी डॉ दीपशिखा साह को सम्मानित किया गया।
साहित्यिक क्षेत्र मे ठाकुर शंकर कुमार, सांस्कृतिक क्षेत्र में गायक अमर आनंद व कला के क्षेत्र में धीरज पाण्डेय व बिट्टू पाण्डेय को सम्मानित किया गया।
इसके अलावा ट्रस्ट की ओर से उपस्थित 50 से अधिक गणमान्य आगंतुकों का भी शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
श्यामसुंदर बाबू के जयंती के अवसर पर 06 जनवरी को आयोजित रक्तदान शिविर में 09 रक्तदाताओं ने रक्तदान दिया था। इन सभी रक्तदाताओं क्रमशः मोहम्मद जावेद, सुमित झा, रतन कुमार, सुभाष कुमार जायसवाल, विनीत प्रकाश, विकास कुमार, पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता, अश्वनी कुमार राय व विपुल कुमार कर्ण को ट्रस्ट की ओर से मंचासिन गणमान्य अतिथियों के द्वारा शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
जंयती समारोह को सफल बनाने में विकास प्रकाश, विनीत प्रकाश, नीरज प्रसाद, कारे लाल मंडल, राजू साह, ओमप्रकाश नारायण, शंकर श्रीवास्तव, यश राज प्रकाश, चिराग आनंद व चेतन आनंद का योगदान सराहनीय रहा।
धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट के सचिव विवेक प्रकाश ने की। जबकि मंच संचालन अधिवक्ता विनीत प्रकाश ने की।























