वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज,, 08 जनवरी ।
जिले के आम लोगों को सुरक्षित, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सदर अस्पताल किशनगंज में प्रयास लगातार तेज किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज सदर अस्पताल में गुणवत्ता सुधार को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने की। बैठक में चयनित विभागों के प्रभारी, जिला गुणवत्ता आश्वासन समन्वयक, अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारी एवं सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।बैठक का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में चल रहे गुणवत्ता सुधार कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना, मरीजों को दी जा रही सेवाओं की स्थिति का आकलन करना तथा आगामी निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देना रहा।
विभागीय व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा, सुधार पर सख्त रुख:
समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की बारीकी से समीक्षा की गई। साफ-सफाई व्यवस्था, दवा प्रबंधन, उपकरणों की उपलब्धता, मरीज सुरक्षा, अभिलेख संधारण और सेवा प्रक्रिया जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने स्पष्ट निर्देश दिया कि गुणवत्ता से जुड़े किसी भी बिंदु पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाए और चिन्हित कमियों को शीघ्र दूर करे।
मरीजों को केंद्र में रखकर सेवाएं देने का निर्देश:
बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि अस्पताल की सभी सेवाएं मरीजों की सुविधा, सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखकर संचालित हों। पंजीकरण प्रक्रिया, प्रतीक्षालय व्यवस्था, वार्ड प्रबंधन, उपचार व्यवस्था और कर्मचारियों के व्यवहार को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए।डॉ. अनवर हुसैन ने कहा कि अस्पताल की पहचान व्यवस्थाओं से नहीं, बल्कि मरीजों को मिलने वाले अनुभव से होती है। हमारा प्रयास है कि हर मरीज को यहां सुरक्षित और सम्मानजनक इलाज मिले।
किशनगंज, बिहार -जिला अस्पताल आम जनता की पहली जरूरत है:सीएस
समयबद्ध सुधार और नियमित निगरानी की रूपरेखा:
समीक्षा बैठक में यह तय किया गया कि सभी विभागों में चल रहे सुधार कार्यों की नियमित निगरानी की जाएगी। जिन बिंदुओं पर अभी कार्य प्रगति पर है, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए।जिला गुणवत्ता आश्वासन समन्वयक सुमन सिन्हा ने कहा कि गुणवत्ता मानकों के अनुरूप कार्य करने से अस्पताल की कार्यप्रणाली मजबूत होती है। आज की बैठक से यह स्पष्ट है कि सभी विभाग सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, अब निरंतर निगरानी से इसे और प्रभावी बनाया जाएगा।
जिला अस्पताल पर बढ़ेगा भरोसा:
समीक्षा बैठक को लेकर सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि सदर अस्पताल में गुणवत्ता सुधार को लेकर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल आम जनता की पहली जरूरत है। यहां सेवाओं का स्तर बेहतर होने से लोगों का भरोसा बढ़ेगा और उन्हें इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
निरीक्षण को लेकर सतर्कता, टीमवर्क पर जोर:
बैठक के अंत में सभी विभागों को आगामी निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। अभिलेखों को अद्यतन रखने, व्यवस्थाओं की निरंतर समीक्षा करने और मरीज सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने पर विशेष जोर दिया गया।उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने कहा कि पूरी टीम समन्वय और जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही है और इसका सीधा लाभ जिले के मरीजों को मिलेगा।























