कुशेश्वर स्थान/ दरभंगा:-
कुशेश्वरस्थान बाजार में सीएचसी के निकट सड़क पर वर्षों से चली आ रही जलजमाव की समस्या से अब लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद जगी है। नगर पंचायत की ओर से नाला निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।
बताया जाता है कि एसएच-56 के निर्माण के दौरान कुशेश्वरस्थान बाजार के मुख्य द्वार से नाला का निर्माण किया गया था, लेकिन कार्य अधूरा रह गया। इसके बाद शिबू चौरसिया के घर से आगे जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण नाले का गंदा पानी सीएचसी के पास सड़क पर जमा होने लगा। इससे बाजार आने-जाने वाले राहगीरों, मरीजों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था
जलजमाव की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक, सांसद से लेकर जिला प्रशासन तक कई बार गुहार लगाई, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकल सका। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने पिछले दो वर्षों तक पंप सेट के माध्यम से अस्थायी रूप से जल निकासी की व्यवस्था की, लेकिन यह समाधान पर्याप्त नहीं था।
अब नगर पंचायत प्रशासन ने इस समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाते हुए नाला निर्माण योजना को स्वीकृति दी है। मुख्य पार्षद शत्रुघ्न पासवान उर्फ जैरुन पासवान ने बताया कि 25 लाख 69 हजार रुपये की लागत से शिबू चौरसिया के घर से पुल तक नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।
नाले के निर्माण से बाजार क्षेत्र का गंदा पानी सीधे नदी में प्रवाहित होगा, जिससे बीते 14–15 वर्षों से सड़क पर बने जलजमाव की समस्या से स्थायी निजात मिल सकेगी। वहीं, सड़क के दूसरी ओर खगड़िया धर्मशाला से लेकर हजारी हाउस तक नाले का निर्माण नहीं होने के कारण वहां के लोगों को अब भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस हिस्से में भी नाला निर्माण कराने की मांग की है, ताकि पूरे क्षेत्र को जलजमाव की समस्या से पूरी तरह मुक्ति मिल सके।























