नजरिया न्यूज़, अररिया।
अररिया शहर के टाउन हॉल में प्रसिद्ध जादूगर पी.के. सम्राट की जादू कला का भव्य शुभारंभ दिनांक 09 जनवरी 2026 को होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर शहर में खासा उत्साह का माहौल है। आयोजकों ने बताया कि जादू कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत रूप से किया जाएगा, जिसमें शहर के गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और कला प्रेमी मौजूद रहेंगे।
जादूगर पी.के. सम्राट अपनी अनोखी और रोमांचक जादू प्रस्तुतियों के लिए देशभर में चर्चित हैं। उनके शो में हैरतअंगेज करतब, मनोरंजक प्रयोग और दर्शकों की सक्रिय भागीदारी कार्यक्रम को खास बनाती है।
इस जादू कला कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं, महिला और बुजुर्गों सभी के लिए भरपूर मनोरंजन की व्यवस्था की गई है।
आयोजकों के अनुसार दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैठने, प्रकाश और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। इस जादू शो के माध्यम से शहरवासियों को पारंपरिक मनोरंजन के साथ कला एवं संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलेगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर जादू की अद्भुत दुनिया का आनंद लेने की अपील की है।























