नजरिया संवाद दाता बारसोई कटिहार ।
पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल को लेकर चल रहे विवाद के बीच गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद अपनी टीम के साथ गुरुवार को पंचायत भवानीपुर पंचायत के विभिन्न स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया। बता दें की उक्त पंचायत भवन निर्माण को लेकर भवानीपुर पंचायत में ग्रामीणों द्वारा भारी विरोध किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सरकार भवन के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा जिस जमीन का चयन किया गया है। वह किसी भी सूरत में भवन बनाने योग्य नहीं है। क्योंकि उक्त चयनित जमीन एक सुसज्जित तालाब है जिसे पूर्व में तालाब के रूप में विकसित किया गया था। और सरकारी योजना जनजीवन हरियाली के तहत काफी रुपए भी खर्च किए गए हैं। ऐसे में अन्य उपयुक्त जगह होने के बावजूद भी उसी जगह का चयन करना बेमानी है। परंतु कुछ प्रशासनिक पदाधिकारी अपने जिद पर अड़े गए थे। इसीलिए विरोध और भी गहरा होता जा रहा था। वहीं चयनित भूमि के विरोध में पूर्व माले विधायक महबूब आलम ने भी जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर विरोध जताया है। वहीं चौतरफा हो रहे विरोध के कारण अनुमंडल सह प्रखंड प्रशासन ने हथियार डाल दिया है। तथा सरकार भवन के लिए अन्य भूमि चयन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है
जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों में काफी संतोष देखा जा रहा है। लोगों का यह भी आरोप था कि उक्त भूमि आबादी से बहुत दूर और निचली जगह होने के चलते लोगों को काफी परेशानी होने वाली थी। वही इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो चंदन प्रसाद और उनके साथ गए पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि हम लोगों ने गुरुवार को तीन से चार स्थान पर अलग-अलग भूमि का निरीक्षण किया, मोहम्मद शकील हसन रजा जैसे कुछ समाजसेवियों ने भी हमें वैकल्पिक रूप से सरकारी भूमि दिखाई हम लोगों ने पसंद किए गए जमीन का ब्यूरो अंचल पदाधिकारी को दे दिया है। प्रक्रिया आरंभ हुई है। अंचल पदाधिकारी के द्वारा भूमि का प्रकार बताए जाने के बाद फिर से भूमिका निरीक्षण किया जाएगा उसके बाद उपयुक्त भूमिका चयन होगा। वहीं निरीक्षण के दौरान
बीडीओ के साथ कनीय अभियंता, बीपीआरओ, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।























