नजरिया संवाद दाता बारसोई कटिहार ।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. महेन्द्र पाल ने गुरुवार को बारसोई मुख्यालय स्थित ई कृषि भवन में लगाए गए फार्मर रजिस्ट्रेशन शिविर का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कृषि कार्यालय और अंचल कार्यालय के भी विभागीय कार्यों की समीक्षा की, अपर मुख्य सचिव श्री पाल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि भूमि एवं राजस्व से संबंधित मामलों का निष्पादन समयबद्ध, पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप किया जाए, ताकि आम जनता और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र किसानों तक सुनिश्चित रूप से पहुंचाने पर भी जोर दिया। श्री पाल ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का कार्य आम लोगों से सीधे जुड़ा है। साथ ही अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि नामांतरण में काग़ज़ात की कमी हो तो लाभुकों को सूचना देकर काग़ज़ात मंगाकर उसका ससमय निपटारा करें।
वहीं निरीक्षण के दौरान श्री पाल आम लोगों से भी मिले और उन लोगों से बातचीत कर जानकारी ली, बताते चलें कि श्री पाल लगभग 8 वर्ष पहले बारसोई के अनुमंडला धिकारी रह चुके हैं। उन्होंने बारसोई में 3 साल से भी अधिक समय बिताया है। वहीं निरीक्षण के दौरान उपस्थित भाजपा नेता मोहम्मद.मुजा ने शिकायत करते हुए कहा कि नामांतरण करवाने में भू स्वामी और किसानों को काफी परेशानी होती है। कर्मचारी से लेकर आंचल तक बिलावजह किसानों को दौड़ाया जाता है। परेशान किया जाता है। उसके बाद अगर किसी कारणवश नामांतरण रद्द हो गया तो भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) कार्यालय में दो वर्ष तक भी सुनवायी नहीं होती हैं। इस मामले में अपर मुख्य सचिव डॉ० महेन्द्र पाल ने कहा कि सम्बन्धित पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएगा। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, अंचलाधिकारी श्याम सुन्दर साह, कृषि पदाधिकारी पवन कुमार, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मोहम्मद जिन्नाह एवं किसान सलाहकार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।























