नजरिया न्यूज़, अररिया। विकाश प्रकाश।
बरदाहा थाना क्षेत्र के डेढुआ गांव में 08 वर्षीय बच्ची के साथ हुई जघन्य घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अररिया ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि यह घटना 01 अक्टूबर 2025 की देर रात की है। करीब 02:30 बजे बच्ची के पिता जब घर लौटे तो उन्होंने अपनी पुत्री को खून से लथपथ अवस्था में पाया। बच्ची के निजी अंग में गंभीर जख्म थे और अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। परिजन उसे तत्काल सदर अस्पताल अररिया ले गए, जहां से हालत गंभीर देखते हुए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
पीड़िता के पिता के फर्द बयान पर महिला थाना कांड संख्या 46/25 दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को बीएनएस 2023 की धाराओं 96/115(2)/65(2)/118(1) एवं पोक्सो एक्ट की धारा 06 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। एसपी ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया तथा घटनास्थल पर एफएसएल टीम द्वारा जांच की गई। पीड़िता के अंतरंग वस्त्र एवं कंबल को सुरक्षित कर एफएसएल पटना भेजा गया है।
अनुसंधान के दौरान छह संदिग्ध व्यक्तियों के ब्लड सैंपल डीएनए जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ ही तकनीकी अनुसंधान के तहत घटनास्थल का टावर डंप लेकर विश्लेषण किया जा रहा है। पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया था कि काली साड़ी पहने एक महिला, जिसका चेहरा बालों से ढका हुआ था, उसे पकड़कर बांसबाड़ी में ले गई, जहां उसके साथ वारदात को अंजाम दिया गया।
एसपी ने बताया कि बच्ची का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में लगातार चल रहा था और दूसरी सर्जरी भी की गई। करीब तीन माह तक जिंदगी से संघर्ष करने के बाद 05 जनवरी 2026 को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल एफएसएल से डीएनए रिपोर्ट अप्राप्त है। रिपोर्ट मिलते ही दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले के शीघ्र उद्भेदन का भरोसा दिलाया है।























