वीरेंद्र चौहान नजरिया न्यूज ब्यूरो किशनगंज 6जनवरी।
जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती रूकिया बेगम की अध्यक्षता में जिला परिषद के मेची सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं जिला परिषद सदस्यों के परिचय के साथ शुरू हुई।
बैठक में शिक्षा विभाग, खनन विभाग, पथ निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED), आई.सी.डी.एस., आपदा प्रबंधन सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्यों द्वारा जिले से संबंधित विभिन्न जनसमस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। सदस्यों द्वारा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, अवैध खनन, हर घर नल-जल योजना, उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाएं, वृक्षारोपण, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी, अस्पतालों में डॉक्टर एवं एम्बुलेंस की आवश्यकता, खेतों में सिंचाई हेतु विद्युत कनेक्शन, अग्निकांड से बचाव के लिए अग्निशमन वाहन, विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण तथा मिड-डे-मील में अनियमितता जैसे मुद्दे उठाए गए।
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद किशनगंज द्वारा सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेंगे। बैठक में 15वीं वित्त आयोग, षष्ठम राज्य वित्त आयोग एवं मनरेगा के अंतर्गत वार्षिक योजनाओं को पारित किया गया। साथ ही जिला परिषद की परिसंपत्तियों को बिहार जिला परिषद भू-संपदा लीज निधि नियमावली-2024 के अंतर्गत लीज पर देने का निर्णय लिया गया।

किशनगंज, बिहार -जिला परिषद की बैठक में पहुंचे जिले के चारों विधायक, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, अवैध खनन, हर घर नल-जल योजना, अग्निकांड से बचाव के लिए अग्निशमन वाहन, विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण तथा मिड-डे-मील में अनियमितता जैसे मुद्दे सदस्यों ने उठाया
उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंड स्तर पर वृक्षारोपण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में सदस्यों द्वारा जे.ई. राजकुमार पर विद्युत कनेक्शन हेतु अवैध राशि मांगने का आरोप लगाया गया, जिस पर उप विकास आयुक्त महोदय ने विलंब जांच कर प्रतिवेदन संबंधित विभाग को भेजने का निर्देश दिया। बाढ़ नियंत्रण की समीक्षा के दौरान नदी कटाव से संबंधित समस्याओं पर डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजने तथा संवेदनशील मामलों में स्थल निरीक्षण कर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जांच प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया। नल-जल योजना से संबंधित प्रतिवेदन सभी माननीय विधायकों को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक के अंत में बहादुरगंज विधायक तौसीफ आलम द्वारा खाद्यान्न वितरण में कमी, खनन विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित समस्याएं उठाई गईं। कोचाधामन विधायक सरवर आलम ने जनहित के मुद्दों पर तथ्यपरक उत्तर देने, विभागीय समितियों को सक्रिय करने तथा फील्ड वेरिफिकेशन कराने की आवश्यकता पर बल दिया। किशनगंज विधायक कमरुल होला ने प्रस्तावों के अनुपालन, नशा उन्मूलन हेतु ठोस कार्रवाई एवं तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण की आवश्यकता जताई। ठाकुरगंज विधायक गोपाल अग्रवाल ने सदन में उठाए गए सवालों के प्रति गंभीरता से जवाब देने, ईमानदारी से कार्य करने तथा जनप्रतिनिधियों के सम्मान के साथ नशा विरोधी अभियान को सशक्त करने पर बल दिया।
बैठक में जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, किशनगंज जिले के चारों विधायकगण कमरुल होला, गोपाल अग्रवाल, तौसीफ आलम व सर्वर आलम तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जिला परिषद के सदस्यगण उपस्थित थे।























