समस्तीपुर/दलसिंहसराय
(राज कुमार सिंह)
स्थानीय आर बी कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में बुधवार को दिवंगत कम्युनिस्ट नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव के स्मृति में डीवाईएफआई के द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल कप टूर्नामेंट का दूसरे दिन के मैच का उद्घाटन डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष महेश कुमार ने किया। इससे पूर्व आगत अतिथियों एवं डीवाईएफआई नेताओं ने दिवंगत कम्युनिस्ट नेता के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए इनकी शहादत को याद किया।
टूर्नामेंट का दूसरा मैच स्पोर्ट क्लब दलसिंहसराय एवं स्कूल ऑफ शॉकर समस्तीपुर के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीम के बीच रोमांचक मुकाबला में पहला गोल पहला एबं लगातार दूसरा गोल स्पोर्ट क्लब दलसिंहसराय ने स्कूल ऑफ शॉकर समस्तीपुर पर 09 नम्बर की जर्सी में नाथू राम सोरेन ने शुरुआती छन् में ही 02 गोल दाग दिया। मध्यांतर तक दोनों टीम 2-0 गोल के अंतर पर रही। मध्यांतर के बाद शुरू हुए मैच में स्कूल ऑफ शॉकर एबं स्पोर्ट क्लब दलसिंहसराय दोनो ने एक एक गोल कर अपनी टीम को 3-2 पर लाया स्पोर्ट क्लब दलसिंहसराय ने विपक्षी टीम पर बढ़त बढ़ाते हुए इस मैच को 3-2 से जीत कर फाइनल के लिए प्रवेश पा लिया।
मौके पर टूर्नामेंट में डीवाईएफआई नेता कुन्दन पासवान, अर्जुन राय गोविंन्द यादव , रामबालक राय रामनारायण सिंह , राहुल कुमार , डॉक्टर डीएन सिंह डॉक्टर राजकुमार राकेश रामबाबू राय, दीपक कुमार , सीताराम सिंह , वीरेंद्र दास डॉक्टर चंद्रशेखर साह आदि मौजूद थे।
रानीगंज – राजीव गांधी सेवा सदन पर बैंक का कब्जा! ग्रामीणों में उबाल, पंचायत व्यवस्था ठप
नजरिया न्यूज (भोरहा पंचायत) रानीगंज अनमोल आनंद। रानीगंज प्रखंड के भोरहा पंचायत में जनसेवा के लिए बना राजीव गांधी सेवा...























