नजरिया न्यूज़, फारबिसगंज/अररिया। विकाश प्रकाश।
अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रमई गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गोतिया (आपसी रिश्तेदारों) के बीच चल रहे पुराने भूमि विवाद को लेकर हुई झड़प में तलवारबाजी हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार, रमई गांव में जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक संघर्ष में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान दिनेश झा गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों द्वारा उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
इस संबंध में अररिया के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने फोन पर बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई थी, जिसमें दोनों ओर से लोग घायल हुए हैं। एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। घटना ने एक बार फिर पारिवारिक जमीनी विवादों के खतरनाक परिणामों को उजागर कर दिया है।























