अरुण सिंह संवाददाता नजरिया न्यूज लखनऊ, 2जनवरी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम को आगामी उत्तर प्रदेश दिवस– 2026 की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठककर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल और नोएडा शिल्पग्राम में 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश के विकास की यात्रा को प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाए। साथ ही यूपी दिवस को देश–विदेश में रह रहे प्रवासी उत्तर प्रदेशवासियों तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक रूप से पहुंचाया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यूपी दिवस– 2026 के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती एवं ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के शताब्दी वर्ष से संबंधित विशेष प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम आयोजित करें।
साथ ही मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के प्रत्येक जिले, ब्लॉक व स्थानीय स्तर पर व्यापक कार्यक्रम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश दिवस- 2026 के लिए आयोजन को सभी विभागों के समन्वय से भव्य स्वरूप में प्रदान किया जाए तथा भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, संगीत नाटक अकादमी एवं ललित कला अकादमी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

लखनऊ –उत्तर प्रदेश दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती एवं ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के शताब्दी वर्ष से संबंधित विशेष प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम आयोजित होंगे
= मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के प्रत्येक जिले, ब्लॉक व स्थानीय स्तर पर व्यापक कार्यक्रम सुनिश्चित करने के निर्देश दिया
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वंदेमातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के गौरवपूर्ण अवसर पर पारंपरिक कला, संगीत और सांस्कृतिक विरासत को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि माघ मेला– 2026 के दौरान श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार की मनमानी न हो। इसके लिए होटल, रेस्टोरेंट, वाहन किराया एवं अन्य सेवाओं की दरें निर्धारित कर सार्वजनिक रूप से रहती प्रदर्शित की जाएं।
साथ ही मुख्यमंत्री जी ने श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मिलावटखोरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला– 2026 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
साथ ही मुख्यमंत्री जी ने स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वच्छता एवं श्रद्धालुओं के लिए सुगम ण प्रकार की असुविधा न हो।























