- अररिया जिला मुख्यालय में चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि।
- थाना क्षेत्रों की मौजूदगी के बावजूद चोर बेखौफ।
- नगर थाना क्षेत्र के काली बाजार वार्ड 13 की घटना।
- महिला महाविद्यालय के पास से स्कॉर्पियो चोरी।
- थाना से महज 500 मीटर दूरी पर वारदात, पुलिस गश्ती पर सवाल।
नजरिया न्यूज़, अररिया।
अररिया जिला मुख्यालय में इन दिनों चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि नगर थाना, साइबर थाना और यातायात थाना जैसे महत्वपूर्ण थाना क्षेत्रों की मौजूदगी के बावजूद चोर बेखौफ होकर बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालिया मामला नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत काली बाजार वार्ड संख्या 13 का है, जहां महिला महाविद्यालय के ठीक बगल में खड़ी एक स्कॉर्पियो को अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में चोरी कर लिया। यह स्थान जिला मुख्यालय थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, जिससे पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता सविता झा की काले रंग की स्कॉर्पियो क्लासिक 7S (वाहन संख्या BR-38 AP-7973) उनके घर के बाहर, महिला कॉलेज के समीप खड़ी थी। वाहन का मॉडल वर्ष 2025 बताया गया है। वाहन का चेसिस नंबर MA1TA2AS2S2H87451 एवं इंजन नंबर ASS4H88039 है। पीड़िता के अनुसार, 24 दिसंबर 2025 की रात्रि अज्ञात चोरों ने इस वाहन की चोरी कर ली।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बताया गया है कि रात करीब 1 बजकर 22 मिनट पर संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जबकि 1 बजकर 39 मिनट तक चोर वाहन लेकर मौके से फरार हो गए। हालांकि, अंधेरा और कैमरे की गुणवत्ता खराब होने के कारण चोरों की स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी है। सुबह जब वाहन घर के बाहर नहीं मिला तो परिजनों ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद पीड़िता सविता झा, पति ललन कुमार, निवासी काली बाजार वार्ड संख्या 13, नियर महिला कॉलेज, अररिया ने नगर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराए। उन्होंने पुलिस से मामले की शीघ्र और निष्पक्ष जांच कर चोरी गए वाहन की बरामदगी एवं चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
घटना के बाद इलाके के लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस गश्ती केवल कागजों तक सीमित रह गई है, जबकि चोर खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने, संवेदनशील इलाकों में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने और वाहन चोरी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, नगर थाना पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरू करने और जल्द खुलासा करने का भरोसा दिया है।























