नजरिया न्यूज़, बारसोई (कटिहार)।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को सीएचओ की एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र के सभी सीएचओ को अपने पोषक क्षेत्र के 20 महिला बंध्याकरण और दो पुरुष नसबंदी का लक्ष्य दिया गया है। बताते चलें कि
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में बारसोई प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिवार नियोजन सेवाओं, जन आरोग्य समिति की बैठकों, दवा एवं उपकरणों की उपलब्धता तथा प्रतिमाह (एचएमआईएस) कि रिपोर्ट को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
डॉ. प्रमोद कुमार ने सभी सीएचओ को निर्देश दिया कि वे अपनी-अपनी टीम की आशा, आशा फैसिलिटेटर एवं एएनएम के साथ इंडिकेटरवार समीक्षा नियमित रूप से करें, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार हो सके।
बैठक के दौरान प्रखंड अंतर्गत कार्यरत कुल 28 सीएचओ को मार्च 2026 तक प्रतिमाह अपने पोषक क्षेत्र से 20 महिला बंध्याकरण एवं कम से कम 2 पुरुष नसबंदी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस कार्य में संबंधित सीएचओ को उनकी टीम की आशा, आशा फैसिलिटेटर एवं एएनएम का पूर्ण सहयोग मिलेगा।
बैठक में बीसीएम राजीव कुमार तथा मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक ओम प्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने और जनस्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया।























