सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, जल्द गिरफ्तारी का दावा
नजरिया न्यूज़, बारसोई (कटिहार)।
बारसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद शुभम सिंह चौक के समीप स्थित फल पट्टी में बुधवार दोपहर उचक्कागिरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात उचक्कों ने एक युवक की बाइक की डिक्की का ताला तोड़कर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये नकद, बैंक चेकबुक एवं एक मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित युवक की पहचान कदवा प्रखंड के बनियाटोली-भेलागंज निवासी खालिद के पुत्र रंजूर रेजा के रूप में हुई है। पीड़ित ने बताया कि उसने घटना से कुछ देर पहले ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बारसोई शाखा से डेढ़ लाख रुपये की निकासी की थी। बैंक से बाहर निकलने के बाद उसने नकदी, चेकबुक और मोबाइल फोन को अपनी बाइक की डिक्की में रखकर ताला लगा दिया था।
इसके बाद वह बैंक के समीप स्थित फल पट्टी में बाइक खड़ी कर फल खरीदने चला गया। जब कुछ देर बाद वापस लौटा तो देखा कि बाइक की डिक्की खुली हुई है और उसमें रखे रुपये, चेकबुक तथा मोबाइल फोन गायब हैं।
यह देख वह पूरी तरह से घबरा गया और आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
घटना की सूचना मिलते ही बारसोई थानाध्यक्ष अब्दुर रहमान के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पीड़ित से विस्तृत पूछताछ की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अब्दुर रहमान ने बताया कि पीड़ित द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना के बाद से फल मार्केट एवं आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की























