भागलपुर। दिनांक 24 दिसंबर 2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर द्वारा बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित मारपीट की घटना के संबंध में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने मौके की भौतिक स्थिति का जायजा लिया तथा स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
एसएसपी ने पीड़ित पक्ष एवं प्रत्यक्षदर्शियों से संवाद कर घटना के क्रम, कारण और संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने थानाध्यक्ष एवं कांड के अनुसंधानकर्ता को निष्पक्ष, त्वरित और साक्ष्य-आधारित अनुसंधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही घटना में शामिल दोषियों की शीघ्र पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने और किसी भी प्रकार की अफवाह पर त्वरित नियंत्रण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने तथा किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। मामले की जांच जारी है।























