नजरिया न्यूज़, पटना। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के शताब्दी वर्ष के अवसर पर गांधी मैदान, पटना में अटल विचार परिषद द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम “हमारे अटल” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने श्रद्धेय अटल जी के विचारों, व्यक्तित्व और राष्ट्र के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया।
इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी जी के सुशासन, राष्ट्रवाद, लोकतांत्रिक मूल्यों और सर्वसमावेशी विकास की नीति पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि अटल जी का जीवन सादगी, विचारशीलता और दृढ़ नेतृत्व का अद्भुत उदाहरण रहा है, जिसने देश को नई दिशा दी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं की सहभागिता रही। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विचार गोष्ठियों के माध्यम से अटल जी की स्मृतियों को जीवंत किया गया। आयोजन राष्ट्र निर्माण में उनके अविस्मरणीय योगदान को नमन करने का एक भावपूर्ण मंच साबित हुआ।























