नजरिया न्यूज़, बारसोई/कटिहार।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बलरामपुर विधायक संगीता देवी ने की।
बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि विधानसभा क्षेत्र के सभी उच्च विद्यालयों के विधायक पदेन अध्यक्ष होते हैं। बैठक की शुरुआत में सभी प्रधान शिक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायक सह अपने अध्यक्ष का स्वागत किया।
फोटो : विधायक का स्वागत करते प्रधान शिक्षक
इस अवसर पर विधायक संगीता देवी ने प्रधान शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि बारसोई प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय राज्य के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में शामिल हों। उन्होंने शिक्षकों से पठन-पाठन को सुचारु रूप से संचालित करने और विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक व अनुशासित शैक्षणिक वातावरण विकसित करने का आह्वान किया।
बैठक के दौरान विधायक ने एक-एक कर सभी प्रधान शिक्षकों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को हासिल करने में किसी भी प्रकार की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
विधायक ने यह भी कहा कि किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास में शिक्षा की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। इसलिए पूरे बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा मिले और उनका भविष्य उज्ज्वल बने, यही उनकी प्राथमिकता है।
बैठक में प्रधान शिक्षक मोहिब एजदानी, कुमारी नीलम, सरफराज आलम, मोहसिन आलम, मुकेश सिंह, मोहिब आलम, अतिबूर रहमान, हलीम शम्स, विमला देवी एवं शिव विलास सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।























