नजरिया न्यूज़ मुजफ्फरपुर। दिनांक 23 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक, नगर, मुजफ्फरपुर द्वारा सामान्य शाखा, अभियोजन शाखा एवं स्पीडी ट्रायल शाखा के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान लंबित कांडों की अद्यतन स्थिति, न्यायालय में विचाराधीन मामलों की प्रगति तथा अभियोजन की प्रभावशीलता पर गहन चर्चा की गई।
एसपी नगर ने साक्ष्यों की समयबद्ध प्रस्तुति, गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और केस डायरी को सुदृढ़ बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने अभियोजन से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तार से निर्देश देते हुए कहा कि न्यायालय में मामलों की प्रभावी पैरवी से ही त्वरित न्याय संभव है।बैठक में संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मामलों के शीघ्र और प्रभावी निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी नगर ने स्पष्ट किया कि लंबित मामलों के निपटारे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा नियमित समीक्षा के माध्यम से कार्यों की प्रगति सुनिश्चित की जाएगी।























