नजरिया न्यूज़ मुजफ्फरपुर। पुलिस मुख्यालय, बिहार, पटना के निर्देशानुसार प्रत्येक सप्ताह के दो दिन थाना स्तर पर जनता दरबार के आयोजन की व्यवस्था की गई है, ताकि आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। इसी क्रम में आज दिनांक 23 दिसंबर 2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर द्वारा सिकंदरपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।
जनता दरबार के दौरान स्थानीय नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं, शिकायतें एवं सुझाव एसएसपी के समक्ष रखे। एसएसपी ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा कई मामलों के त्वरित निराकरण के आदेश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आमजन की शिकायतों का समयबद्ध समाधान पुलिस की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर थाना क्षेत्र में लंबित कांडों, इश्तेहार, कुर्की एवं वारंट से संबंधित मामलों की भी गहन समीक्षा की गई। एसएसपी ने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा विधि-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया। जनता दरबार को पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया गया।























