- रिटेनर अधिवक्ताओ का कार्यकाल 01 वर्ष के लिए, वही पैनल अधिवक्ताओ का कार्यकाल 03 वर्षों के लिए होगा
- 07 प्रशिक्षित मध्यस्थ अधिवक्ता भी कर रहे हैं कार्य
नजरिया न्यूज़ (विकास प्रकाश ब्यूरो चीफ), अररिया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डीएलएसए) में नये सिरे से 30 पैनल अधिवक्ताओ का हुआ चयन हुआ है।
ये सभी अधिवक्ता न्यायमंडल अररिया स्थित जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ से जुड़े हैं।
चयनित रिटेनर अधिवक्ता का कार्यकाल 01 वर्षों के लिए किया गया है,जबकि चयनित पैनल अधिवक्ता का कार्यकाल 03 वर्षों के लिए किया गया है।
जानकारी देते हुए प्रधान जिला एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश गुंजन पाण्डेय के हवाले से एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि डीएलएसए के फ्रंट ऑफिस के रिटेनर अधिवक्ता के रूप में कार्य करने के लिए अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार शरण, मो अनवर आलम व मिनी को रखा गया है।
बताया गया कि डीएलएसए के तहत 15100 के रिटेनर अधिवक्ता के रूप में कार्य करने के लिए अधिवक्ता संगीता कुमारी व कौशल वर्मा को रखा गया है।
वही, डीएलएसए के तहत फैमिली कोर्ट मे कार्य करने के लिए अधिवक्ता सितेश कुमार वर्मा व काजल कुमारी को रखा गया है।
डीएलएसए के तहत चाईल्ड वेलफेयर कमिटी में कार्य करने के लिए अधिवक्ता शुभम कुमार को रखा गया है।
डीएलएसए के तहत पुलिस स्टेशन के ड्यूटी काउंसिल में कार्य करने के लिए अधिवक्ता मो अफसर अली अंसारी, गोपाल प्रसाद व ललन कुमार झा को रखा गया है।
डीएलएसए के तहत चिल्ड्रेन कोर्ट, पॉक्सो कोर्ट व जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड में कार्य करने के लिए अधिवक्ता विमल कुमार सिंह, राम रंजन सिंह व अनिल पांडिया को रखा गया है।
डीएलएसए के तहत डॉमेस्टिक वायलेंस केसेस में कार्य करने के लिए के अधिवक्ता मोनिका कुमारी व अवधेश कुमार झा को रखा गया है।
डीएलएसए के लिए सिविल केसेस में कार्य करने के लिए अधिवक्ता मिथिलेश कुमार झा-01, मनीष कुमार ठाकुर को रखा गया है।
डीएलएसए के तहत रेवेन्यू केसेस में कार्य करने के लिए अधिवक्ता सुरेश राम व राहुल रंजन को रखा गया है।
डीएलएसए के तहत ट्रिब्यूनल सीनियर सिटीजन व अन्य केसेस में कार्य करने के लिए अधिवक्ता मिथिलेश कुमार झा- 02 व दीपक कुमार को रखा गया है।
डीएलएसए के तहत विक्टिम कॉम्प्लीमेंट केसेस में कार्य करने के लिए अधिवक्ता निपन कुमार मंडल व शशि प्रकाश वर्मा को रखा गया है।
डीएलएसए के तहत लीगल सर्विस ऑफिसर्स (नालसा – लीगल सर्विस टू विक्टिम्स ऑफ एसिड अटैक्स) स्कीम – 2016 में कार्य करने के लिए अधिवक्ता मो परवेज आलम को रखा गया है।
डीएलएसए के तहत बालसा – सितारा – 2023 में कार्य करने के लिए अधिवक्ता कुमारी बीना को रखा गया है।
डीएलएसए के तहत लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम्स में कार्य करने के लिए अधिवक्ता श्रवण कुमार झा, मुन्ना कुमार, रामनारायण मेहता व प्रद्युम्न कुमार को रखा गया है।
डीएलएसए के तहत डॉमेस्टिक वायलेंस केसेस के लिए अधिवक्ता मोनिका कुमारी व अवधेश कुमार झा को रखा गया है।
#07 प्रशिक्षित मध्यस्थ अधिवक्ता भी कर रहे हैं कार्य :
डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने यह भी जानकारी दिया कि डीएलएसए के तहत मध्यस्थता केन्द्र अररिया में 07 प्रशिक्षित मध्यस्थ क्रमशः अधिवक्ता कुमारी बीना, विनीत प्रकाश, नीरज प्रसाद, कामिनी कुमारी, श्रवण कुमार झा, विनय कुमार झा व ठाकुर शंकर कुमार कार्य करते चले आ रहे हैं।






















