नजरिया न्यूज़,बारसोई (कटिहार)। राजकुमार साह।
अनुमंडलीय एएनएम इंस्टिट्यूट, बारसोई में शनिवार को द्वितीय वर्ष की नर्सिंग छात्राओं के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एम. ए. उस्मानी, मुख्य चिकित्सक डॉ राजीव नयन प्रसाद एवं डॉ. प्रेम कुमार, एएनएम इंस्टिट्यूट की प्राचार्या दासी कुमारी, शिक्षिकाएं सुरभि सुमन व कविता सरकार, अस्पताल प्रबंधक सद्दाम हुसैन तथा चंदन झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विदाई समारोह आनंदमय स्मृतियों, भावुक क्षणों और शुभकामनाओं से परिपूर्ण रहा। इस अवसर पर प्राचार्या दासी कुमारी ने विदा लेने वाली छात्राओं को मानव सेवा, कर्तव्यनिष्ठा, दृढ़ता और समर्पण भाव के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान द्वितीय वर्ष की एएनएम छात्राओं ने संस्थान में बिताए गए अपने अनुभव साझा किए और निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए प्राचार्या, शिक्षिकाओं, संस्थान प्रशासन तथा अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। छात्राओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे निःस्वार्थ भाव से, बिना किसी भेदभाव के मरीजों की सेवा करेंगी।
समारोह सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और सभी ने छात्राओं के सफल भविष्य की कामना की।























