- बलरामपुर में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की मांग।
- विधायक संगीता देवी ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सौंपा मांग पत्र।
नजरिया न्यूज़, बारसोई (कटिहार) राजकुमार साह।
बलरामपुर की लोजपा विधायक संगीता देवी ने क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर शनिवार को दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पर उनसे औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने की मांग को लेकर एक मांग पत्र सौंपा।
मुलाकात के बाद विधायक संगीता देवी ने बताया कि फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना से एक साथ कई समस्याओं का समाधान संभव है। इससे किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिलेगा, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र में बढ़ते पलायन पर प्रभावी रोक लग सकेगी।
उन्होंने कहा कि यदि सरकारी स्तर पर प्लांट की स्थापना संभव नहीं हो, तो निजी निवेशकों के माध्यम से भी इस दिशा में पहल की जा सकती है। इससे क्षेत्र के किसान खुशहाल होंगे और आर्थिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी।
विधायक ने अपने मांग पत्र में यह भी उल्लेख किया कि बलरामपुर सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां कच्चे माल की कोई कमी नहीं है। साथ ही बांग्लादेश, नेपाल, पूर्वोत्तर के सात राज्य, पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे बड़े बाजार निकट होने से उत्पादों की खपत में भी कोई समस्या नहीं होगी।
इसके अलावा विधायक ने केंद्रीय मंत्री को बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र की अन्य प्रमुख समस्याओं से भी अवगत कराया। संगीता देवी के अनुसार, मंत्री चिराग पासवान ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने और सकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया है।























