नजरिया न्यूज़, अररिया।
जिले में मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू करने के तहत पुलिस व मद्य निषेध विभाग ने 18 दिसंबर 2025 को व्यापक कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी और अवैध सेवन के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। हरिया बारा, थाना अररिया क्षेत्र में जांच के दौरान पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से समस्तीपुर जा रहे एक वाहन को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।
इस दौरान वाहन संख्या BRO1GM6752 से Old Monk Deluxe Rum (750 एमएल) की कुल 504 लीटर शराब जप्त की गई। मौके से शराब बेचने के अपराध में धीरज कुमार, पिता अशोक राय, निवासी मंडई डीह, वार्ड नंबर 11, थाना पातेपुर, जिला वैशाली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, शराब को अवैध रूप से बिहार में खपाने की योजना थी।
इसी क्रम में जिले के विभिन्न जांच चौकियों पर अवैध शराब सेवन के आरोप में भी कार्रवाई की गई। सोनामनी गोदाम जांच चौकी से 3, जोगबनी चेकपोस्ट से 5, कुआँड़ी चेकपोस्ट से 2, फुलकाहा चेकपोस्ट से 3 तथा रानीगंज मद्य निषेध थाना क्षेत्र से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इसके अलावा मद्य निषेध विभाग द्वारा ड्रोन की सहायता से नारायणपुर, डोरिया थाना अररिया एवं रानीगंज क्षेत्र में छापामारी की गई। इस दौरान मौके पर ही 6540 किलोग्राम किण्वित जावा महुआ को विनष्ट किया गया तथा 210 लीटर देशी शराब जप्त की गई।
इस अभियान में अंचल निरीक्षक मद्य निषेध श्रीमती पूजा कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, अजय कुमार, सोनामनी जांच चौकी से पप्पू कुमार, जोगबनी जांच चौकी से मो. असदुल्ला, कुआँड़ी जांच चौकी से इन्द्रजीत कुमार, फुलकाहा जांच चौकी के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।























