नजरिया न्यूज़, बारसोई (कटिहार) ।
बारसोई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नगर पंचायत क्षेत्र के रघुनाथपुर से बुधवार को एक नशा तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 390 ग्राम गांजा बरामद किया है।
इस संबंध में बारसोई थानाध्यक्ष अब्दुर रहमान ने गुरुवार को बताया कि थाना का प्रभार संभालने के बाद से ही नशा कारोबार में लिप्त तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्तचरों से सूचना मिली थी कि रघुनाथपुर इलाके में एक युवक गांजा की अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने त्वरित छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान भोला महतो, पिता योगेंद्र महतो, निवासी रघुनाथपुर, नगर पंचायत बारसोई के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
छापेमारी अभियान में एसआई राहुल कुमार, मिनी कुमारी, ग्रामीण पुलिसकर्मी भरत राय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।























