नजरिया न्यूज़, बारसोई (कटिहार)।
हड्डी, नस, मांसपेशी एवं लकवा जैसी गंभीर शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए बारसोई स्थित ऑर्थो एंड न्यूरो केयर फिजियो क्लीनिक ने एक सराहनीय पहल की है। आमजन में जागरूकता फैलाने और ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर उपचार पहुंचाने के उद्देश्य से क्लीनिक द्वारा अब प्रत्येक सप्ताह पंचायत स्तर पर निःशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लीनिक के मुख्य चिकित्सक डॉ. मोहम्मद रिजवान ने बताया कि व्यायाम, योग और आधुनिक फिजियोथेरेपी तकनीकों के माध्यम से नसों, हड्डियों और मांसपेशियों से जुड़ी अधिकांश बीमारियों का सफल उपचार संभव है। उन्होंने बताया कि बीते 31 नवंबर को बारसोई रास चौक के समीप पीपीडब्ल्यूडी मैदान के सामने स्थित क्लीनिक परिसर में आयोजित मुफ्त शिविर में दर्जनों मरीजों ने लाभ उठाया।
डॉ. रिजवान ने कहा कि शिविर के दौरान अत्याधुनिक मशीनों और दक्ष प्रशिक्षकों की मदद से मरीजों का समुचित उपचार किया गया, साथ ही उन्हें घर पर करने योग्य व्यायाम भी सिखाए गए, ताकि भविष्य में बीमारी की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने बताया कि मुख्यालय में मिले सकारात्मक अनुभव के बाद अब यह सुविधा ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि गांवों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो मांसपेशियों और नसों से संबंधित रोगों से पीड़ित हैं, लेकिन सही जानकारी के अभाव में वर्षों तक दर्द सहते रहते हैं। यदि समय रहते उचित मार्गदर्शन और उपचार मिल जाए तो वे पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं।
डॉ. रिजवान ने यह भी दावा किया कि उनके क्लीनिक में लकवा से पीड़ित कई मरीज पूरी तरह ठीक होकर लौट चुके हैं। उन्होंने बताया कि यदि लकवा का अटैक आते ही मरीज को तुरंत क्लीनिक लाया जाए, तो उसके पूर्ण स्वस्थ होने की प्रबल संभावना रहती है। इसके अलावा दुर्घटनाओं में हड्डी खिसकने या मांसपेशी में चोट लगने की स्थिति में भी प्राथमिक उपचार के बाद मशीनों और व्यायाम के जरिए सफल इलाज किया जाता है।
क्लीनिक की यह पहल निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगी और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।























