नजरिया न्यूज़ अररिया। विकाश प्रकाश।
अब अररिया जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को आईआईटी और नीट जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पटना या कोटा जैसे बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। जिले में ही उच्च स्तरीय कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आस्क फार्मर कोचिंग संस्थान की शुरुआत की जा रही है। मंगलवार को अररिया प्रेस क्लब भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आस्क फार्मर के डायरेक्टर धीरज कुमार ने संस्थान से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की।
धीरज कुमार ने बताया कि आस्क फ्रेमर कोचिंग का भव्य उद्घाटन 18 जनवरी 2026 को अररिया शहर के काली मंदिर चौक के समीप किया जाएगा, जबकि 12 मार्च 2026 से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इस कोचिंग संस्थान में नीट, आईआईटी और जेईई जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इसके साथ ही कक्षा आठवीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए भी गुणवत्तापूर्ण कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि अररिया और आसपास के क्षेत्रों के छात्रों में अपार प्रतिभा है, लेकिन बेहतर मार्गदर्शन और संसाधनों के अभाव में उन्हें बाहर जाकर पढ़ाई करनी पड़ती थी। आस्क फ्रेमर कोचिंग का उद्देश्य यही है कि जो सुविधाएं और शैक्षणिक माहौल अब तक कोटा और पटना जैसे शहरों में मिलता था, वही स्तर की शिक्षा अब अररिया में ही उपलब्ध कराई जाए। प्रेसवार्ता के दौरान आए हुए सभी पत्रकार बंधुओ का आस्क फ्रेमर के डायरेक्टर धीरज कुमार के द्वारा स्वागत किया गया।
फोटो : प्रेस क्लब के सचिव का स्वागत करते आस्क फ्रेमर के डायरेक्टर धीरज कुमार
फोटो : प्रेस क्लब के पत्रकारों का स्वागत करते आस्क फ्रेमर के डायरेक्टर धीरज कुमार
धीरज कुमार ने यह भी बताया कि पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और मेधावी छात्रों को कोचिंग संस्थान की ओर से विशेष सुविधाएं और सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि आर्थिक कारणों से किसी भी छात्र की पढ़ाई बाधित न हो। प्रेस वार्ता के दौरान संतोष झा, धनंजय कुमार, मो. शमशाद, कनकलता झा, कनकलता झा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।























