नजरिया न्यूज, भरगामा (अररिया)। जीतू दास।
भरगामा प्रखंड अंतर्गत जयनगर पंचायत के वार्ड संख्या–6 में मंगलवार की संध्या करीब 6:30 बजे अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में एक कुरकुरे फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस अगलगी की घटना में फैक्ट्री में रखी मशीनें, कच्चा माल, तैयार माल सहित लगभग 25 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पूरे दिन फैक्ट्री में कामकाज होने के बाद फैक्ट्री मालिक राजीव बहरदार कुछ देर के लिए बाहर गए थे। इसी दौरान अचानक फैक्ट्री से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। जब तक लोग कुछ समझ पाते और आग पर काबू पाने का प्रयास करते, तब तक पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ चुकी थी।
आगलगी की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घरेलू संसाधनों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक फैक्ट्री में लगी कुरकुरे बनाने की मशीन, कच्चा माल और तैयार उत्पाद पूरी तरह जल चुके थे। बताया गया कि फैक्ट्री में बैंक में जमा कराने के लिए रखे गए करीब दो लाख रुपये नकद भी आग की भेंट चढ़ गए।
फैक्ट्री मालिक राजीव बहरदार ने बताया कि उन्होंने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, महथावा शाखा से लोन लेकर फैक्ट्री का संचालन शुरू किया था। आगलगी की इस घटना से उनकी आजीविका पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही जयनगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुंदन सिंह, सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मेहता, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि समीर मिश्रा, पूर्व समिति सदस्य आशीष झा, वार्ड सदस्य पिंकू बहरदार, पंकज बहरदार, मिथुन बहरदार समेत कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सभी ने प्रशासन और सरकार से पीड़ित फैक्ट्री मालिक को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से आग लगने के कारणों की जांच कराने और पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि उन्हें इस भारी नुकसान से उबरने में मदद मिल सके।























