नजरिया न्यूज़, अररिया। विकाश प्रकाश।
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय, बिहार, पटना के निर्देश पर अररिया जिले में “अभया ब्रिगेड” का गठन किया गया है। यह कदम स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों एवं अन्य भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं/बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा ज्ञापांक-651/म०आ०को० दिनांक 04.12.2025 तथा ज्ञापांक-653/म०अ०को० दिनांक 08.12.2025 जारी कर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
प्राप्त आदेश के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस केंद्र, अररिया को “अभया ब्रिगेड” का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके अधीन जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में थानास्तर पर अभया ब्रिगेड का गठन किया गया है। इन दलों में महिला पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है, ताकि किसी भी परिस्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
नगर थाना अररिया, फारबिसगंज और रानीगंज थाना क्षेत्र में अभया ब्रिगेड की तैनाती की गई है।
अभया ब्रिगेड को यह निर्देश दिया गया है कि वे पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगे। यह दल संबंधित थानाध्यक्ष के नियंत्रण एवं निर्देशन में कार्य करेगा। साथ ही पुलिस निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि अभया ब्रिगेड की नियमित ब्रीफिंग होती रहे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रह जाए।
ब्रिगेड के कार्यों की समीक्षा को लेकर भी स्पष्ट व्यवस्था की गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज को निर्देश दिया गया है कि अभया ब्रिगेड के प्रदर्शन से संबंधित एकशन टेकेन रिपोर्ट प्रत्येक माह की 14 तारीख तक पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) के कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात नोडल पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह की 15 तारीख तक यह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय, बिहार, पटना (पुलिस अधीक्षक, कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग) को भेजी जाएगी।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि अभया ब्रिगेड के कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी इसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा। वहीं महिला पुलिसकर्मियों के अवकाश पर जाने की स्थिति में थानास्तर से तुरंत उनके स्थान पर प्रतिस्थानी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस प्रशासन का मानना है कि अभया ब्रिगेड के गठन से जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी और सार्वजनिक स्थलों पर छेड़छाड़ व अन्य अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सकेगा।
अभया बीग्रेड को लेकर अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिले में अभिया बी ग्रेड का गठन किया गया है। यह टीम स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय रहकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।























