नजरिया संवाद दाता बारसोई कटिहार।
बलरामपुर विधानसभा की विधायक संगीता देवी को बिहार विधान सचिवालय द्वारा महिला एवं बाल विकास समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि से न केवल उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह है, बल्कि बारसोई वासियों में भी हर्ष का माहौल देखा जा रहा है।
बिहार विधान सचिवालय के पत्रांक 3812, दिनांक 13 दिसंबर के अनुसार गठित इस समिति में कुल 14 महिला विधायकों को शामिल किया गया है। समिति की सभापति अश्वमेघ देवी को बनाया गया है। विधानसभा की प्रभारी सचिव ख्याति सिंह द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि इस समिति का कार्यकाल 31 मार्च 2026 तक रहेगा।
एक के बाद एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां और सम्मान मिलने से जहां कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है, वहीं विधायक संगीता देवी पहले से अधिक गंभीर और जिम्मेदार नजर आ रही हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पार्टी और गठबंधन द्वारा उन पर लगातार विश्वास जताया जा रहा है और उन्हें नई-नई जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं पहली बार विधायक बनी हूं, इसलिए मन में यह चिंता स्वाभाविक है कि मैं इस विश्वास पर पूरी तरह खड़ी उतर पाऊंगी या नहीं। फिर भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ प्रयास करूंगी कि कहीं से भी किसी को शिकायत का अवसर न मिले।”
गौरतलब है कि इससे पूर्व लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा संगीता देवी को विधानसभा का मुख्य सचेतक भी नियुक्त किया जा चुका है।























