नजरिया न्यूज़, संवाददाता बारसोई (कटिहार)।
बारसोई स्थित बीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में आचार्यों एवं कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपने क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक संगीता देवी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कॉलेज परिवार की ओर से विधायक को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर उनकी जीत पर शुभकामनाएं दी गईं।
मुलाकात के दौरान प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सिंह ने बीडी इंटर कॉलेज से जुड़ी शैक्षणिक, प्रशासनिक तथा आधारभूत संरचना से संबंधित विभिन्न समस्याओं की जानकारी विधायक को दी। उन्होंने कॉलेज के सुचारू संचालन, बेहतर शैक्षणिक वातावरण तथा छात्रहित में आवश्यक सुविधाओं की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की।
विधायक संगीता देवी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि शिक्षा से जुड़ी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित किया जाएगा।
गौरतलब है कि बीडी कॉलेज की पदेन अध्यक्ष क्षेत्र के निर्वाचित विधायक होते हैं, इस नाते विधायक संगीता देवी कॉलेज की पदेन अध्यक्ष भी बनी हैं।
इस अवसर पर बुलबुली बोसाक, सुरभि दत्त, कावेरी भट्टाचार्य, ज्योतिका घोष, निवास कुमार, शाहिद सिद्दीकी, निशांत आनंद, सदा जहाँ, अब्दुल कलाम, प्रधान सहायक शशि कुमार दीपांकर सहित अन्य आचार्य एवं कर्मचारी उपस्थित थे।























