नजरिया न्यूज़,संवाददाता बारसोई कटिहार।
शनिवार की संध्या लगभग छह बजे बारसोई प्रखंड के बेलवा पंचायत अंतर्गत बेलवा महाल्दार टोला में एक पागल कुत्ते के आतंक से अफरा-तफरी मच गई। कुत्ते ने बारी-बारी से हमला कर आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया। जिसमें से चार घायलों को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पागल कुत्ता पहले एक बकरी को काटते हुए भाग रहा था। इसी दौरान जब वह महाल्दार टोला के पास पहुंचा तो अचानक लोगों पर झपट पड़ा और देखते ही देखते कई लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई के चिकित्सक डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि कुत्ते के काटने से घायल चार लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सभी को प्राथमिक उपचार के साथ रेबीज का इंजेक्शन दिया गया है। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनमें हदीया बानो (70 वर्ष) और हेनु महाल्दार (65 वर्ष) शामिल हैं। वहीं सुबन महाल्दार (65 वर्ष) और अंगद महाल्दार (17 वर्ष) की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पागल कुत्ते को पकड़ने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके।























