नजरिया न्यूज़ (विकास प्रकाश ब्यूरो चीफ), अररिया।
जिले के फारबिसगंज शहर में बहुप्रतिष्ठित आर.के. रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से शनिवार 13 दिसम्बर 2025 को रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (RITM), फारबिसगंज परिसर में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस मानवीय पहल के अंतर्गत आज लगभग 600 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए गए।
उल्लेखनीय है कि आर.के. रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पिछले लगभग 15 वर्षों से निरंतर इस प्रकार की सामाजिक एवं मानवीय सेवा गतिविधियों के माध्यम से समाज के कमजोर और वंचित वर्गों की सहायता करता आ रहा है।
कार्यक्रम में रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (RITM), फारबिसगंज के उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी विवेक श्रीवास्तव तथा अररिया नगर परिषद के उपाध्यक्ष गौतम साह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर एमडीएमएस, अररिया के निदेशक डॉ. संजय प्रधान, रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (RITM), फारबिसगंज के निदेशक सुदीप कुमार वर्मा, प्राचार्य डॉ. राशिद हुसैन, पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती इंदु कुमारी एवं अभियंता अरुण कुमार सिंह ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।
सभी अतिथियों ने स्वयं जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया।
आर.के. रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर प्रसाद रूंगटा ने अपने संदेश में कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य केवल शिक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के जरूरतमंद वर्गों को समय-समय पर सहायता प्रदान करना भी उसकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब एवं असहाय लोगों को राहत पहुँचाना मानवता का सच्चा स्वरूप है और यह सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
ट्रस्टी से जुड़ी श्रीमती उर्मिला रूंगटा ने भी अपने उद्घोषणा में कहा कि सेवा और करुणा ही समाज को मजबूत बनाती है। जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही ट्रस्ट की सबसे बड़ी प्रेरणा है और इस दिशा में ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे।
रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (RITM), फारबिसगंज के निदेशक सुदीप कुमार वर्मा ने कहा कि संस्थान शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए भी पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के सेवा कार्यक्रम विद्यार्थियों एवं समाज दोनों के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं और रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (RITM), फारबिसगंज भविष्य में भी ट्रस्ट के साथ मिलकर ऐसे मानवीय प्रयासों में सक्रिय भूमिका निभाता रहेगा।
कंबल वितरण के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोग उपस्थित रहे।
कंबल प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी और संतोष स्पष्ट रूप से देखा गया।
स्थानीय नागरिकों ने आर.के. रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
कार्यक्रम का समापन सामाजिक सेवा एवं मानवीय मूल्यों को निरंतर आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ।























