नजरिया न्यूज़, अररिया। जिला मुख्यालय अररिया में शराबबंदी कानून के तहत पुलिस की छापेमारी इन दिनों तेज़ होती दिख रही है। लगातार मिल रही गुप्त सूचनाओं के आधार पर नगर थाना पुलिस अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के ओमनगर, वार्ड संख्या-08 में एक घर में छापेमारी की गई, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टीबीएस शोरूम के सामने स्थित ओमनगर मोहल्ले में नगर थाना की टीम ने महिला पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में एक घर पर छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस टीम लगभग 25 मिनट तक घर के अंदर और आसपास तलाशी लेती रही। इस दौरान घर के सदस्यों और आस-पड़ोस के लोगों में हलचल देखी गई।
हालांकि, छापेमारी के बाद कोई बड़ी शराब की खेप या अवैध शराब बरामद होने की पुष्टि नहीं हो सकी। सूत्रों के अनुसार तलाशी के दौरान पुलिस को केवल एक झोला मिला, जिसमें कुछ सामान रखा हुआ था। जब मौके पर मौजूद पुलिस टीम में शामिल एक सब-इंस्पेक्टर से बरामदगी के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें इस विषय में कोई जानकारी देने का आदेश नहीं है। इसके बावजूद बातचीत के दौरान उन्होंने यह संकेत जरूर दिया कि बरामद झोले में कुछ है और एक आधार कार्ड बरामद का जिक्र किया। मगर किसी की गिरफ्तारी को लेकर कुछ भी नहीं कहा।

करीब 25 मिनट तक चली इस छापेमारी के बाद पुलिस टीम बिना किसी गिरफ्तारी के वापस लौट गई। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। कुछ लोगों का कहना था कि पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी, जबकि कुछ ने इसे रूटीन चेकिंग बताया।

बहरहाल, जिले में शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। प्रशासन का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे, ताकि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।























