- ग्रामीणों की भीड़ जुटते ही फरार हुए हमलावर, पुलिस ने शुरू की जांच
नजरिया न्यूज। भरगामा (अररिया)। जीतू दास।
भरगामा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 में गुरुवार की अहले सुबह एक दर्दनाक घटना घटित हुई। जानकारी अनुसार 60 वर्षीय उपेंद्र हैब्रम रोज की तरह अपने खेत में भैंस चराने गए थे। इसी दौरान तीन से चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया और बेरहमी से पीट-पीटकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमले के दौरान उपेंद्र के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़े। ग्रामीणों की भीड़ जुटती देख हमलावर फरार हो गए। इधर, ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और लहूलुहान अवस्था में पड़े उपेंद्र को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा ले जाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही उपेंद्र हैब्रम को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर फैलते ही गांव में मातम का माहौल पसर गया। परिजनों ने इस मामले की लिखित सूचना भरगामा थाना को दी।
मामले की जानकारी मिलते ही भरगामा पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया।
घटना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अचानक घटी इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।























