नजरिया न्यूज़, अररिया। विकाश प्रकाश।
शहर के व्यस्त चाँदनी चौक पर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वदेशी जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर नरपतगंज की विधायक देवंती यादव सहित कई स्थानीय बीजेपी नेताओं ने स्टॉल लगाकर आम लोगों से संपर्क साधा और उन्हें देश में निर्मित उत्पादों के उपयोग के लिए प्रेरित किया।
बीजेपी नेताओं ने ‘घर-घर स्वदेशी’ नारे के तहत लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उनसे प्रतिज्ञा करवाई कि दैनिक जीवन में अधिक से अधिक भारतीय उत्पादों को अपनाएंगे। नेताओं ने बताया कि स्वदेशी अपनाने से न सिर्फ देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय उद्योगों और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
अभियान के दौरान अररिया शहर के लोग उत्साहपूर्वक स्टॉल पर पहुँचते रहे और फॉर्म भरकर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प लिया। कार्यक्रम में युवाओं, व्यापारियों और महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी देखी गई। बीजेपी नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में जिले के कई क्षेत्रों में ऐसे स्टॉल लगाए जाएंगे, ताकि इस अभियान को व्यापक रूप दिया जा सके।























