नजरिया न्यूज़, संवाददाता बारसोई कटिहार।प्राणपुर विधानसभा की पुनर्निर्वाचित विधायक निशा सिंह का मंगलवार को मुकुरिया पंचायत के नौरंगा गांव स्थित मल्लाह टोला में स्थानीय गरीब एवं आमजन ने गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीणों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित करते हुए भरपूर आशीर्वाद दिया।
मल्लाह टोला बारसोई अनुमंडल मुख्यालय से सटा हुआ क्षेत्र है। ग्रामीणों के उत्साहपूर्ण स्वागत से विधायक निशा सिंह भावुक हो उठीं और उन्होंने आश्वासन दिया कि मल्लाह टोला के विकास से जुड़ी हर आवश्यक योजना को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।
स्वागत टोली का नेतृत्व मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मसलेक के साथ स्थानीय समाजसेवी सुरेश चौधरी ने किया। सुरेश चौधरी ने कहा कि “चुनाव के समय पूरे मोहल्ले ने एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया। अब हमारी कुछ छोटी-छोटी लेकिन महत्वपूर्ण मांगें हैं, जिन्हें पूरा कर दिया जाए तो पूरे मोहल्ले को बड़ी राहत मिलेगी।”
ग्रामीणों द्वारा रखी गई प्रमुख मांगें—
राधा कृष्ण मंदिर परिसर में पक्का चबूतरा निर्माण
गांव से नदी तक जाने वाली पक्की सड़क का निर्माण
नदी किनारे छठ घाट का निर्माण
श्मशान घाट पर शमशान बंधू सेड एवं दाह संस्कार यूनिट की स्थापना
इन मांगों पर सहमति जताते हुए विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि “विधायक फंड या पंचायत मद से आवश्यक योजनाओं का निर्माण जल्द कराया जाएगा, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।”
इस मौके पर कमला देवी, शीतला देवी, दीपक चौधरी, निताई चौधरी, विनोद चौधरी, लखन चौधरी, सुरेन चौधरी, कन्हाई चौधरी, जीतू दास, दुखिया देवी, कल्पना देवी, शोभा देवी, सरला देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।























