नजरिया न्यूज़, संवाददाता बारसोई कटिहार।
मंगलवार को आबादपुर थाना क्षेत्र के सनकोला गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में एक पक्ष के तजमुल हक, सोफिया खातून, तोसेना खातून, अलेखा खातून सहित पांच लोग हैं। कथित रूप से जिन्हें हल्की फुलकी चोटें आई हैं। जबकि दूसरे पक्ष के रिजाउल हक, सलीमा खातून और साहबू खातून गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जिनका ईलाज। अनुमंडली अस्पताल बारसोई में चल रहा है
बताया जाता है कि कोताहर गांव स्थित विवादित जमीन पर टट्टी लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया और कुछ ही देर में स्थिति रणक्षेत्र जैसी हो गई। सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर रीमा सरकार ने उनका प्राथमिक उपचार किया।
आबादपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ितों के आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा























