नजरिया न्यूज बारसोई कटिहार।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की नव-निर्वाचित विधायक संगीता देवी को पार्टी द्वारा विधानसभा का मुख्य सचेतक बनाए जाने की औपचारिक घोषणा के बाद बारसोई बाजार सहित पूरे क्षेत्र में उत्साह और हर्ष का माहौल है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है। पत्र में बताया गया है कि बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहीं विधायक संगीता देवी को लोजपा(आर) के द्वारा मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पार्टी ने विधानसभा से इस सूचना को अभिलेख में स्थान देने का अनुरोध भी किया है। वहीं शनिवार की शाम पत्र वायरल होते ही क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया। कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि संगीता देवी को यह जिम्मेदारी मिलना क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है और इससे विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।























