नजरिया न्यूज़, संवाददाता बारसोई कटिहार।
बारसोई प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर बुधवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का एक शिष्टमंडल एसडीओ आकांक्षा आनंद से मिला। शिष्टमंडल ने क्षेत्र में व्याप्त जनसुविधाओं से जुड़ी लंबित मांगों को प्रमुखता से रखते हुए प्रशासनिक हस्तक्षेप की आवश्यकता बताई।
बैठक की अगुवाई कर रहे एमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधानसभा प्रत्याशी आदिल हसन ने कहा कि आज भी यहां की बुनियादी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं, जिसके समाधान में प्रशासन को संवेदनशील भूमिका निभानी चाहिए।” वहीं आदिल हसन द्वारा उठाए गए समस्याओं में
सरकारी कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार पर नियंत्रण,
नए राशन कार्डधारियों को अनाज वितरण में तेजी,
पीडीएस डीलरों की मनमानी पर निगरानी और कार्रवाई,
खुराधार, जबतपुर, जमीरा, बाहिन, मालापाड़ा, तारापुर, डमडोलिया आदि घाटों पर पुल निर्माण की पहल,
पुलिस प्रशासन द्वारा जनता के प्रति सौहार्दपूर्ण व्यवहार सुनिश्चित करना,
अंचल कार्यालय में मोटेशन प्रक्रिया में हो रहे शोषण पर रोक,
आशा मैनेजर राजीव कुमार एंव स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मिलकर अशा बहाली में भारी धांधली की है। उसकी जांच हो तथा दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो।
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में सुधार,
विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की बहाली,
तथा जरूरतमंदों को राशन कार्ड उपलब्ध कराना शामिल हैं।
एसडीओ आकांक्षा आनंद ने ज्ञापन में उल्लिखित बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी मांगों को संबंधित विभागों के पास भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
बैठक के दौरान शिष्टमंडल के साथ कई स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


















