- जमीन पर कब्जे की कोशिश, परिवार पर जानलेवा हमला
- महिला का सिर फोड़ा, बेटी का हार छीन लिया; कपड़े फाड़कर घसीटा, ग्रामीणों ने बचाया
नजरिया न्यूज़, फारबिसगंज (अररिया)। सुमन ठाकुर। थाना क्षेत्र के सैफगंज पंचायत वार्ड संख्या 07 में बुधवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर एक परिवार पर सुनियोजित तरीके से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता लीला देवी (42 वर्ष), पति नारायण शर्मा, ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर सात लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता के अनुसार बुधवार, 04 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 7 बजे, वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं, तभी मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद सिरोज, मोहम्मद शेख ऐजुल, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद रफीक उर्फ मोनू, मोहम्मद दानिश और बीबी अंजुम सहित सात लोग लाठी-डंडा, लोहे की रॉड, कुदाली और दबिया से लैस होकर उनके निजी जमीन पर जबरन पक्का पिलर गाड़ने लगे।
आपत्ति जताने पर सभी आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए लीला देवी को बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटा। इस दौरान मोहम्मद मुख्तार और मोहम्मद सिरोज ने लोहे की रॉड और दबिया से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे उनका माथा फट गया और काफी खून बहने लगा।
मां को पिटते देख बचाने आई उनकी बेटी मनीषा कुमारी (19 वर्ष) को भी आरोपितों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता के अनुसार मारपीट के दौरान उसकी बेटी के गले से चांदी का हार (वजन 6 भरी, कीमत लगभग ₹8,000) भी छीन लिया गया।
घटना में बचाव के लिए पहुंची परिवार की अन्य महिलाएँ—कंचन देवी (32 वर्ष) और मुनचुन देवी (38 वर्ष)—को भी आरोपितों ने बुरी तरह पीटा। कंचन देवी के साथ मारपीट के दौरान उसकी साड़ी और ब्लाउज फाड़ दिए गए, जिससे वह अर्धनग्न हो गई।
ग्रामीणों के जुटने पर आरोपित घटनास्थल से फरार हो गए। पूरे घटनाक्रम का वीडियो मोबाइल में मौजूद होने की बात भी पीड़ित पक्ष ने कही है।
मारपीट में घायल सभी लोगों ने फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया और उसके बाद फारबिसगंज थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपितों के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है और घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


















