नजरिया न्यूज़, अररिया। नजरिया न्यूज डिजिटल की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। अररिया के चांदनी चौक, बस स्टैंड और BSNL टावर चौक पर कई वर्षों से बंद पड़ी हाई मास्ट लाइट आखिरकार फिर से जगमगा उठी।
बताया जाता है कि वर्ष 2002 के आसपास लगे ये हाई मास्ट लाइट कभी ठीक से जले ही नहीं, जिससे रात में आवाजाही करने वालों और फुटकर दुकानदारों को काफी परेशानी होती थी।
मामले को नजरिया न्यूज द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद नगर परिषद ने तत्काल कार्रवाई की। रविवार, 30 नवंबर 2025 को नगर परिषद द्वारा इन लाइटों की मरम्मत कराई गई और नगर परिषद के चेयरमैन विजय कुमार मिश्रा ने हाई मास्ट लाइट का पुनः उद्घाटन कर इसे चालू कराया।
लाइट के दोबारा जलने से चांदनी चौक क्षेत्र एक बार फिर रोशनी से नहाया नजर आया। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने राहत की सांस ली और खुशी जताई। फुटकर विक्रेताओं ने कहा कि लाइट जलने से सुरक्षा बढ़ेगी और रात में कारोबार भी सुचारू चलेगा।